लगातार जारी है राहत अभियान, ग्रामीणों से मिले अधिकारी

शिवपुरी, -बाढ़ आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है और राहत अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों को क्लस्टर में विभाजित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और अधिकारियों को उनके क्षेत्र में भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री आदि पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
अभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। ग्राम सभा में भी भाग लेकर अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों से मिल रहे हैं ताकि लोगों की समस्याएं सुनी जा सके। साथ ही उन्हें पहुंचाए जा रही राहत के संबंध में बताया जा सके, जिससे कि ग्रामीण परेशान ना हो। प्राप्त जानकारी अनुसार बाढ़ आपदा से हुई जनहानि में 68 लाख, पशु हानि में 34 लाख, मकान क्षति पर 145 लाख से अधिक की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा साढ़े 3 हजार क्विंटल से अधिक खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.