बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचाई जा रही है आवश्यक सामग्री और भोजन
0
Tuesday, August 10, 2021
शिवपुरी, - जिले में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से प्रभावित गांव को चिन्हित कर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों को इस व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। विभागीय अधिकारियों को समूह बनाकर गांव आवंटित किए हैं, ताकि उनके माध्यम से स्थानीय अमले और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।
जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को पका भोजन, बच्चों के लिए बिस्कुट, दूध सहित राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। प्रतिदिन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा की इस घड़ी में आपदा प्रभावित सभी गांव में पूरी टीम को सक्रिय रहना है। लोगों की जो आवश्यकता है और उनकी समस्याएं सुनना है। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं की सर्वे टीम गांव में पहुंचे। अपने क्षेत्र के पटवारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें।
Tags