पॉलीटेक्निक कालेज में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारम्भ


शिवपुरी, - प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 24 अगस्त रहेगी।
संस्थान के प्राचार्य आर.एस.पंथ ने बताया कि 10वीं में विज्ञान एवं गणित विषय से पास तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे विद्यार्थियों को संस्था में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 24 अगस्त तक करना होंगे। आनलाईन पंजीयन में सुधार मात्र 25 से 26 अगस्त को ही किया जा सकता है वहीं संस्था का आनलाईन चयन अभ्यर्थी को 16 अगस्त से 01 सितम्बर के बीच करना होगा। ऑनलाइन चयन के दौरान विद्यार्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजी., कम्प्यूटर साइंस इंजी., इलैक्ट्रीकल इंजी., मैकेनिकल इंजी. ब्रांच का चयन करना होगा। प्रत्येक ब्रांच में 60 सीट उपलब्ध है। ऑनलाइन आवंटन प्राप्त होने के बाद संस्था में प्रवेश हेतु 6 से 11 सितम्बर के बीच संस्था में मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. 898252072697135465289926294054 एवं 7000149795 पर संपर्क कर सकते है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.