मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
भोपाल। देश आज आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज राज्य के नाम संदेश दे रहे हैं।
इससे पहले भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में अमर ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर भारत मां की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीएम ने कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। जय हिंद!
