उर्वरक अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध
0
Tuesday, August 17, 2021
शिवपुरी, - जिले में कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड, कोटा उर्वरक प्रदायक संस्था का उत्पाद प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में चतुर्वेदी खाद भण्डार, पिछोर से उर्वरक एसएसपी का नमूना लिया गया था। जो प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस लॉट के बीज का जिले में विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Tags
