गाजर घास जागरूकता सप्ताह प्रारंभ


शिवपुरी, भा.कृ.अनु.प.-अटारी जॉन 9 एवं खरपतवार विज्ञान अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन 16 से 22 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। जिसके तहत केन्द्र, गांवों एवं स्कूलों में जाकर जन सहभागिता के द्वारा विनाशकारी गाजरघास को समूल नष्ट करने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गाजरघास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ केन्द्र के परिसर में खड़ी गाजरघास को उखाड़कर खत्म करने की शुरूआत केन्द्र के वैज्ञानिकों, स्टॉफ एवं किसानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बताया कि गाजरघास, खेती के लिए तो विनाशकारी सिद्ध हो रही है। मनुष्यों और पशुओं में भी कई प्रकार की बीमारियां एवं समस्याएं पैदा कर रही हैं जैसे सांस, दमा, चर्मरोग इत्यादि। गाजरघास का नियंत्रण करने के सस्य, जैविक, यांत्रिक एवं रासायनिक तरीके हैं। जिसमें फूल बनने से पहले हाथों में दस्ताने पहनकर इसे उखाडकर नष्ट करना या वैज्ञानिक परामर्श उपरांत रासायनिक दवाओं के छिड़काव से इसकी वृद्धि पर रोक लगाना प्रमुख है।
गाजरघास जागरूकता सप्ताह के तहत गाजरघास के दुष्परिणामों से आम जनों, कृषकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए जन अभियान चलाया जाना जरूरी है, जिससे ये खेतों ही नहीं खाली पड़ी भूमि जैसे रोड एवं रेलवे लाइन किनारे खाली पड़े भूखण्डों इत्यादि में हो रहे प्रसार को बीज बनने से पूर्व नियंत्रित किया जा सके।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.