जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनाज वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु अधिकारी नियुक्त
0
Tuesday, August 10, 2021
शिवपुरी, -जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50 किलो प्रति परिवार के मान से अनाज वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विकासखण्डवार अधिकारियों को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी से समन्वय कर प्रभावित परिवारों को राशन वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्त अधिकारियों में विकासखण्ड नरवर एवं करैरा के लिए उपायुक्त सहकारिता श्री नरेश सिंन्हा, विकासखण्ड पोहरी एवं शिवपुरी के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद कोटिया, विकासखण्ड कोलारस एवं बदरवास के लिए वेयर हाउस मैनेजर श्री राजेश पाठक एवं विकासखण्ड पिछोर एवं खनियांधाना के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल शामिल है
Tags