शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट



भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही लगातार मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, इसको लेकर राजनीतिक पंडित हर रोज नए गुणा भाग करते रहते हैं, कभी किसी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की आशा को लेकर तो कभी किसी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की आशंका को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म दिखाई देता है । मीडिया जगत मंत्रिमंडल फेरबदल से कहीं अधिक मुख्यमंत्री के फेरबदल पर अपने अपने हिसाब से समाचारों की सुर्खियां बटोरने में लगा है लेकिन शिवराज सिंह चौहान इन सब कयासों को खोखला साबित कर देते हैं।
मध्यप्रदेश में भी केन्द्र की तरह जल्द ही मंत्रीमंडल में फेरबदल की संभावना बन रही है। लगभग 3 से 4 नये मंत्रियों के लिये जगह बनाई जा रही है और एक-दो मंत्रियों की छुटटी भी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी इसके लिये संगठन में होमवर्क कर रहे हैं। एक-दो मंत्रियों को संगठन में लाने की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि दो निष्क्रिय व बडबोले मंत्रियों की भी छुटटी हो सकती है।
इधर मंत्रीमंडल में फेरबदल की चर्चाओं का दौर चलते ही आधा दर्जन विधायक व पूर्व मंत्री भी मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष की गुडबुक में आने के लिये सक्रिय हो गये है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.