वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कराने हेतु अधिकारी नियुक्त


शिवपुरी, -
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत जन सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कराए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है।
वृक्षारोपण के सत्यापन बेरीफायर के माध्यम से कराये जाने हेतु जन अभियान परिषद के वालेंटियर को बेरीफायर के रूप में नामांकित कर सत्यापन हेतू सुविधा अनुसार निकटतम वालेंटियर को आवंटित करने हेतु अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री निखिल राय के तकनीकी मार्गदर्शन में एन.आई.सी. में कार्य सम्पादित किया जाएगा। जबकि प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एस.एस.कुशवाह, जिला समन्वयक डॉ.टीना शर्मा तथा इनके सहायक के रूप में लेखापाल श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऑपरेटर श्रीमती भव्य ज्योति को नियुक्त किया गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.