कार्य मे लापरवाही पड़ी भारी,11 सचिवों को नोटिस जारी



शिवपुरी-पंचायत में हितग्रहियों के काम एव शासन की योजना का लाभ आम आदमी को मिले। लेकिन पंचायत सचिव की काम मे लापरवाही के कारण कामो ने देरी हो रही है आज शिवपुरी जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई ने जनपद पंचायत के दर्पण पोर्टल पर जल कर वसूली की प्रगति को फीड न करने वाले 11 सचिवों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। संबंधित सचिव को अपना स्पष्टीकरण कार्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी में 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रस्तुत न किए जाने एवं संतोषजनक न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 
जलकर और अन्य करारोपण की जानकारी जनपद पंचायत के दर्पण पोर्टल पर फीड न किए जाने पर ग्राम सेवड़ा के सचिव आजाद मोहम्मद कुर्रेशी, धोलागढ़ के सचिव हाकिम सिंह गुर्जर, विलोकलां के सचिव सतीश रावत, पिपरसमां के सचिव परमाल सिंह धाकड़, भानगढ़ के सचिव बृजेश शर्मा, सिरसौद के सचिव मोहन लाल सोनी, गोपालपुर की सचिव आयसा नाज, सिंहनिवास सचिव ओ.पी.श्रीवास्तव, सतनवाड़ा सचिव सुनील कुमार त्रिवेदी, पाडरखेड़ा सचिव रामस्वरूप गुर्जर एवं ग्राम ठर्रा के सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा को नोटिस जारी किए गए है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.