भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह उपस्थित रहे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ एचपी बर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक(गेल, विजयपुर) डी.के.जैन, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) ए.एम.त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक (पाईप लाईन, शिवपुरी) के.सी.द्विवेदी की भी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। वितरण शिविर में 83 मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल , 85 ट्रायसाईकिल, 34 व्हीलचेयर, 07 सी.पी. चेयर , 156 बैसाखी, 45 वॉकिंग स्टिक, 35 श्रवण यंत्र, 02 ब्रैल किट एवं स्मार्ट फोन, 11 स्मार्ट कैन, एक डैली प्लेयर एवं 11 एम.एस.आई.ई.किट दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
0
Tuesday, October 26, 2021
Tags
