शिवपुरी, - हर गरीबो को अब गैस कनेक्शन मिले इसके लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की शुरुबाद कर दी है
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के प्रथम चरण के बाद दूसरा चरण भी शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.5 के तहत सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहीं।
मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 84 महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा दिए और उन्हें बधाई दी। महिला हितग्राहियों ने भी निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर मंत्री सिंधिया को धन्यवाद दिया।
