अनुपस्थित पाए जाने पर एएनएम निलंबित
0
Tuesday, October 19, 2021
शिवपुरी, - वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय रुप से कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस महा अभियान में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। वैक्सीनेशन महाअभियान में अनुपस्थित पाए जाने पर एएनएम भगवती कोली को निलंबित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान मॉनिटरिंग किए जाने पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्य में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा निर्धारित स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद की एएनएम श्रीमती भगवती कोली को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
Tags
