पोहरी-कस्बे में आरएसएस का पथ संचलन आज 24 अक्टूबर को किया जाएगा। कस्बे के प्रमुख मार्गो से पंथ संचलन निकाला जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन दोपहर 3 बजे से संघ कार्यालय आदर्श विद्यालय पोहरी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रशस्त करेगा । इसमें सभी स्वयंसेवक से पूर्ण गणवेश में आने के साथ ही निर्धारित समय से 10 मिनिट पूर्व संघस्थान आदर्श विद्यालय पर उपस्थित होने की अपील स्थानीय संघ प्रमुख द्वारा की गई है ।
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार पूरे अनुशासन के साथ आरएसएस का पथ संचलन निकलता है जिसमें सभी स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश में हाथ में लाठी लेकर कदमताल करते हैं । आपको बता दें कि आपातकाल में पथ संचलन पर प्रतिबंध लगाने के चक्कर में जेल भरो आंदोलन शुरू हुआ था। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी पथ संचलन नहीं रुका था। 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। इसके बाद से लगातार पथ संचलन होता आया। इस मौके पर पंरपरागत ढंग से सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर कदमताल करते हुए अलग-अलग शाखा स्थलों से निकलेंगे।
