राजनीति : आजकल प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में अपनी कंपनी के विज्ञापन को स्पोंसर बनाकर उज्जैन के एक उद्योगपति ग्वालियर अंचल में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं, मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं तो वहीं मीडिया ग्रुप द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ मंच साझा करते दिखाई दे रहे हैं । ये राजनीति में अपना आदर्श महाराज को कहते हैं जबकि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराज के खिलाफ ही मैदान में ताल ठोक चुके हैं हालांकि बाद में महाराज के शरणं गच्छामि हो गए थे । जिस महासभा के ये पूर्व पदाधिकारी हैं उसी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अध्यक्ष पद के लिए चुनौती दे चुके हैं । आजकल बड़े बड़े इश्तिहार के माध्यम से खुद को और महाराज को चमकाने में लगे हैं, बीते दिनों महाराज के ग्वालियर आगमन के समय कांग्रेस के महाराज की फ़ोटो भाजपा नेताओं के साथ लगाने के कारण ये उद्योगपति काफी चर्चा में रहे,हालांकि कांग्रेस के महाराज को अब भाजपा भी तवज्जों देने लगी है । इन उद्योगपति की इच्छा कौन सी विधानसभा में है ये तय नहीं है लेकिन समाजसेवा से राजनीति में आए नेताजी अंचल में काफी सक्रियता दिखा रहे हैं ।
