जिन आराधना संग्रह का विमोचन किया, 72 गांवों के पंच मौजूद रहे
परतापुर-श्री दशा हुमड दिगंबर जैन समाज परतापुर के सान्निध्य में नवागांव में निर्मित होने वाले समवशरण तीर्थ क्षेत्र के विभिन्न प्रकल्प के अंतर्गत प्रथम चरण में समवशरण जिनालय का भव्य शिलान्यास समारोह शुक्रवार काे प्रतिष्ठाचार्य संहितासूरी पंडित हंसमुख धरियावद वालों के निर्देशन में आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत मुख्य शिलान्यास कर्ता विजयलाल सुलोचना कोठारी परिवार कुशलगढ़ वालों ने प्रथम शिला स्थापित कर पुण्य अर्जन प्राप्त किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष खुशपाल पंचोरी, मोहनलाल पिंडारमिया परिवार ने मुख्य मूर्ति के पुण्यार्जक का लाभ प्राप्त किया। शिलान्यास समारोह का आयोजन 72 गांवों के पंचों के सान्निध्य में संपन्न हुआ। जिसके अन्तर्गत स्वर्णशिला रजतशिला रत्नशिला मुक्ता शिला का स्थापना समाज के समस्त परिवार जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रकाशित पुस्तक जिन आराधना संग्रह का विमोचन पुण्यार्जक परिवार सुशील पंचोरी, संजय दोसी, दिलीप दोसी, अनिल दोसी, हितेष दोसी, धर्मेन्द्र खोडनिया परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मोहनलाल पिंडारमिया, सुशील पंचोरी, प्रतिष्ठाचार्य हंसमुखजी धरियावद, विजयलाल कोठारी ने समाराेह को संबाेधित किया। वक्ताओ ने समवशरण जिनालय की महत्ता को समझाया। प्रारंभ में अतिथियों का शब्द सुमनों द्वारा स्वागत समाज अध्यक्ष खुशपाल पंचोरी ने किया। मुनिश्री 108 सौरभ सागरजी महाराज के 51वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में धर्मसभा में मुनिश्री के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा 51 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। मंगलाचरण रेणू सवोत ने एवं कार्यक्रम का संचालन हेमन्त शाह ने किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
