खंडवा उपचुनाव में ``हेमा मालिनी`` और ``स्मृति ईरानी`` की एंट्री

खंडवाः खंडवा लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. खंडवा लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने आज पंधाना की चुनावी सभा में महंगाई की तुलना बीजेपी महिला नेत्री से कर दी थी. जबकि एक अन्य महिला नेत्री को बुढ़िया बता दिया. अरुण यादव के एक बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी आक्रमक हो गई.  दरअसल, पंथाना की सभा में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने महंगाई की तुलना हेमा मालिनी से की थी और स्मृति ईरानी को बुढ़िया बताया था. उन्होंने कहा कि ''भाजपा के लोग पेटी तबला लेकर गाना गाते थे महंगाई डायन खाए जात हैं. जब पेट्रोल 70 रुपया लीटर मिलता था. डीजल का भाव 65 रुपए था और खाने का तेल 80 रुपए किलो में मिलता था. तब बीजेपी के नेता कहते थे महंगाई डायन खाए जात हैं. अरुण यादव ने कहा कि बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी को बुढ़िया बता दिया, उन्होंने कहा कि 2021 की सरकार में खाने का तेल 180 रुपया है, पेट्रोल 116 और डीजल का भाव 109 रुपए हैं. लेकिन कांग्रेस हमारे समय में महंगाई को डायन बताते थे. लेकिन इस सरकार में महंगाई अप्सरा बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है.'' अरुण यादव का यह बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि रैगांव में मंत्री बृजेंद्र सिंह और प्रतिमा बागरी के चश्मा का वायरल वीडियो वाले मामले में कांग्रेस ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था. लेकिन अब अरुण यादव के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.