दावे/ आपत्तियां प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर


शिवपुरी-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के मान से राज्य में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है इसी तारतम्य में आयोग ने प्रदेश में दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 05 दिसम्बर 2021 तक बढ़ाई गई है। 
इससे सभी पात्र व्यक्तियों को दावे और आपत्तियां दाखिल करने हेतु अधिक समय प्राप्त होगा। इस अवधि में ऐसे पात्र मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को अथवा उससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, और मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज होने से शेष है, उनके घर-घर जाकर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। 
ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये पात्र होंगे। इसके लिये बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) से सम्पर्क करना पड़ेगा। आवेदक वोटर हेल्प लाईन एप्प डाउनलोड कर मोबाइल के माध्यम से अपना नाम घर पर ही जोड़ सकता है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.