पोहरी- आजादी से पहले पोहरी में आदर्श विद्यालय की स्थापना हुई थी जिसमें देश के कई आजादी की लड़ाई के वीर जवानों ने शिक्षा ग्रहण की उस आदर्श विद्यालय का आज 101 वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसकी स्थापना पंडित गोपाल कृष्ण जी पुराणिक ने 1921 को की थी एवं संस्थापक सदस्य रहे स्व.श्री देशबंधु शर्मा जी वरिष्ठ अधिवक्ता को सभी लोगों ने श्रद्जंलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अबसर पर विशेषरूप से राधेश्याम द्विवेदी ,महेंद्र उपाध्याय ,रमाकांत द्विवेदी,कल्याण सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, बालिस्टर सिंह जादौन,प्रदीप पुराणिक , पप्पू सिठेले सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण गंज, देवेंद्र चतुर्वेदी ओमप्रकाश जैमिनी जी एड.अरविंद सिंह राहुल यादव जी
