शिवपुरी- मध्य प्रदेश में अब जिलो में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है ग्वालियर में 58 के बाद आज शिवपुरी जिले में भी 12 मामले सामने आए है बात की जाए तो 1 जनवरी से आज तक 12 गुना तेजी से आज मामले आए है जबकि कल की अपेक्षा आज डबल मामले आज हो गए है लेकिन प्रशासन की बात करे तो शांत इस बढ़ते मामले को देख रहा है सख्ती कही भी नजर नही आ रही है बिना मास्क के लोग घूम रहे है वही कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है
