दिल्ली-नए साल की शुरुबाद दौर से कोरोना के नए मरीज मिलना शुरू हो गए थे उसके बाद कोरोना के मरीज देश मे 1 लाख तक मिलने लगे है
दिल्ली और मुंबई में कोरोना केसों में आई वृद्धि के कारण देश में भी कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 17335 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई।
शुक्रवार को रात 10 बजे से दिल्ली में सोमवार शाम 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और इन 55 घंटों के दौरान दुकानें, मॉल और बाजार बड़े पैमाने पर बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक दुकानों, सेवाओं को ही काम करने की अनुमति होगी। सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने प्रसूति और चिकित्सा अवकाश को छोड़कर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों को अवकाश रद्द करने को कहा है।
