नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम के लिए सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत ई-शपथ 30 जनवरी को


शिवपुरी, -
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, स्वापक ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम हेतु नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन प्रारंभ करने, आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत ई-शपथ के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के खिलाफ जागरूकता लाना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर आयोजित मघ निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर भी अधिक से अधिक युवाओं, स्वैच्छिक संस्थाओं एवं स्थानीय समाजसेवी को भी ई-शपथ हेतु प्रेरित किया जाये। 
जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में  बेवसाईट  nygov.in पर say yes to life, no to Drug ई-शपथ लेने के लिये लिंक- https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ जारी की गई है। उक्त लिंक पर युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों को ई- शपथ अपने-अपने मोबाईल से लेने हेतु प्रेरित किया जाए। ई-शपथ उपरान्त भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.