शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालो के विरूद्ध हुई कार्यवाही


शिवपुरी-
 कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्यू लगाने के साथ, मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव है। 
सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दे रहे हैं। मास्क के उपयोग के प्रति लापरवाही बरतने वाले 84 लोगों पर आज 05 जनवरी को नगर पालिका परिषद शिवपुरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पोहरी चौराहा, माधव चौक, विष्णु मंदिर चौराहे पर चालान की कार्रवाई की गई। माधव चौक स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रॉयल फैशन कपड़ो की दुकान को कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने पर सीलबंद किया गया। 
इसके साथ ही कुछ लोगों के विरुद्ध प्रोटोकॉल तोड़ने पर जेल भेजने की कार्यवाई भी की गई। इस कार्यवाई में अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, एडिशनल एसपी, एसडीओ श्री अजय भार्गव, सीएमओ श्री शैलेश अवस्थी, नगर निरीक्षक श्री खेमरिया, यातायात प्रभारी श्री रणवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री सुधीर मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री योगेश शर्मा के साथ पुलिस एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.