वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में दिखा उत्साह, केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई, सेल्फी ली और अपने दोस्तों को भी बताया
0
Monday, January 03, 2022
शिवपुरीी- अब 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोर और किशोरियों को भी कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। सोमवार 3 जनवरी से यह अभियान शुरू हो गया है। अभियान के प्रथम दिन ही वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी विकासखंडों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए। शासकीय, निजी स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए।
वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने वैक्सीन लगवाई स्कूलों में दिनभर अभियान चलाकर वैक्सीन लगाई गई।
इस अभियान में सक्रिय होकर काम कर रहे बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर के बेटे शौर्य प्रताप सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाई। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा पूजा धाकड़ ने वैक्सीन लगवाई और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। पटेल पार्क में वैक्सीन लगवाने आए 15 वर्षीय अर्पित भार्गव ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और अपने अन्य साथियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश दिया है। दिव्यांग नितिन ने भी केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।
Tags
