जिले में मिला पहला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव


श्योपुर-जिले की तहसील बड़ौदा के ग्राम महाराजपुरा के निवासी श्री राम रतन मीणा पुत्र श्री गोपी लाल मीणा आयु 63 वर्ष दिनांक 30 दिसंबर 2021 को सांस लेने में दिक्कत की समस्या को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा में इलाज कराने गए जहां उनका कोविड सैंपल लेकर शिवपुरी लैब में जांच हेतु भेजा गया, लैब से आज रिपोर्ट में रामरतन पुत्र मोतीलाल मीणा पॉजिटिव पाए गए। 

                     जिस पर जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पॉजिटिव आए रामरतन मीणा को जिला चिकित्सालय में आइसोलेट कर उनके घर को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है। साथ ही कांट्रैक्ट में आये 14 व्यक्तियों के सैंपल लेकर शिवपुरी लैब को भेजने की कार्यवाही की गई है।

                    कंटेनमेंट एरिया में सीईओ जनपद श्री सुधीर खांडेकर एवं कोविड प्रभारी श्री योगेश यादव द्वारा सैनिटाइजेशन एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए समझाइश दी गई है। कॉविड प्रभारी श्री योगेश यादव ने बताया कि 02 जनवरी 2022 को संबंधित व्यक्तियों का सैंपलिंग की कार्यवाही की जाएगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.