निर्माण विभाग मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा एक दिवसीय प्रवास के दौरान 20 जनवरी को पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री श्री धाकड़ 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत गूंगरीपुरा में म.प्र.जल निगम मर्यादित मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 12.15 बजे ग्राम पंचायत सिकरावदा में स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 01 बजे ग्राम पंचायत जाफरपुर, बेरजा में म.प्र.जल निगम मर्यादित मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 3 बजे पोहरी के मां बगुलामुखी माता मंदिर परिसर में बूथ विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा क्षेत्र पोहरी की बैठक में उपस्थित रहेंगे।
