शिवपुरी- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए अभ्यर्थियों से प्राप्त निक्षेप राशि अभ्यर्थियों को वापिसी के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। इस हेतु अभ्यर्थी जिला पंचायत सदस्य की निक्षेप राशि के लिये स्थानीय निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी, जनपद पंचायत सदस्य की निक्षेप राशि जनपद स्तर से तथा पंच एवं सरपंच पद हेतु निक्षेप राशि की वापिसी के लिये संबंधित जनपद पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।
