अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी


शिवपुरी, -
कोविड महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक को खो दिया है, ऐसे बच्चों को सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए निजी स्पांसरशिप योजना संचालित की जा रही है। विभिन्न स्टेक होल्डर्स, एनजीओ के साथ समन्वय करके बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। इस पहल में कई एनजीओ अपनी भूमिका निभा रहे हैं। तथागत फाउंडेशन के प्रयास से अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद की गई है जिसमें व्यवसाई और संरक्षक श्री रमेश अग्रवाल ने बच्चों की आर्थिक मदद के लिए राशि और चेक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को सौंपे हैं। इस अवसर पर तथागत फाउंडेशन की ओर से श्री आलोक इंदौरिया भी उपस्थित रहे। 
आर्थिक मदद के रूप में श्री रमेश चंद्र अग्रवाल, कल्याण सिंह यादव, अनिल देवेंद्र गर्ग ने प्रत्येक ने 24-24 हजार, विमल गोयल और शुभम सिंघल द्वारा 12- 12 हजार की आर्थिक मदद दी गयी है। 
सहायक संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों को निजी स्पांसरशिप योजनांतर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह के मान से एक वर्ष के लिये कोई भी व्यक्ति यदि सहायता करना चाहता है, तो वह 24000 का चौक भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी के नाम से जिला बाल संरक्षण कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.