दो आदतन अपराधी जिलाबदर एवं तीन को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश


शिवपुरी- 
जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही तीन आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी सिरनाम पुत्र हरिविलास गडरिया निवासी नयागांव थाना पोहरी को, मुन्ना उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान निवासी रन्नौद को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी प्रकार मनीष उर्फ रानू शर्मा पुत्र स्‍व.सतीश शर्मा निवासी छोटा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी थाना देहात शिवपुरी, रानू पुत्र स्‍व.मोतीलाल कुशवाह निवासी बामोर थाना सतनवाड़ा तथा वीरू पुत्र जालिम बाथम निवासी सालौदा थाना पोहरी को संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देने तथा निर्बन्धन आदेश की अवधि में जिस-जिस स्थान पर निवास करेगा उसकी लिखित सूचना थाना प्रभारी को दो दिवस में दिया जाना अनिवार्य है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.