संकुल प्राचार्य और शिक्षक भी वैक्सीनेशन अभियान में अपनी भूमिका निभाए- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह


बैठक में बीईओ, बीआरसीसी और संकुल प्राचार्य को दिए निर्देश

शिवपुरी-अभी 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है। यह अभियान 3 जनवरी को शुरू हुआ, जिसमें स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। अभी जिले में इस आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन कम हुआ है और हमें 15 जनवरी तक शत प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लगवाना है। इसमें संकुल प्राचार्य और शिक्षक भी अपनी भूमिका निभाएं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 
 शहर के गीता पब्लिक स्कूल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, संकुल प्राचार्य और निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सख्त शब्दों में कहा है  कि जो इस अभियान को गंभीरता से नहीं लेंगे और सक्रिय होकर काम नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही भी होगी। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है इसलिए वैक्सीनेशन अभियान में सभी को लगना है। 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि संकुल प्राचार्य सभी बीएलओ और शिक्षकों को भी निर्देश दें और निगरानी करें। 15 से 18 वर्ष के बच्चों में जो बच्चे स्कूलों में रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा स्कूल से बाहर के बच्चों को भी टारगेट करना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में सचिव व जीआरएस और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के नगरीय निकायों के पंप ऑपरेटर को भी सहयोग के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी उनके क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। संकुल प्राचार्य संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारियों  के साथ भी समन्वय करें। 
अभी कोविड के केस फिर से बढ़ने लगे हैं, इसलिए हम सभी को सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। वैक्सीनेशन भी शत-प्रतिशत पूरा करना है, इसलिए एक बार फिर से कोविड की तीसरी लहर में सभी को सक्रिय होकर काम में लगना होगा, तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे। 
 बैठक में एडीएम उमेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी शिवांगी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल, एनआरएलएम के परियोजना अधिकारी अरविंद भार्गव भी मौजूद रहे।   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.