कृषि विभाग के कार्यालय में उपस्थित रहेगा बीमा कंपनी का कर्मचारी, टोल फ्री नम्बर भी जारी

शिवपुरी- वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल प्रभावित हुई है। किसानों की फसल क्षति के सर्वे के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कृषि बीमा कंपनी का कर्मचारी भी सभी विकासखंडों में मौजूद रहेगा। 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि सभी विकासखंडों में कृषि विभाग के कार्यालय में बीमा कंपनी का कर्मचारी मौजूद रहेगा। जिन किसानों की क्षति हुई है, वह संबंधित विकासखंड में कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है वह जाकर संपर्क कर सकते हैं।
बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800116515 और 18002337115 यह दो नम्बर भी जारी किए गए हैं। इन पर कॉल करके कृषक अपनी फ़सल बीमा की जानकारी देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.