महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ने वार्ड -10 से पेश की दावेदारी,




पोहरी : नगरीय निकाय चुनाव आगामी जुलाई माह में दो चरणों मे सम्पन्न होगा , चुनाव की तैयारियां प्रशासन और निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्ण कर ली गई हैं । सभी राजनैतिक दलों ने प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है, लगातार आंतरिक फीडबैक लिया जा रहा है और इसी आधार पर नगर परिषद में पार्षद और नगर निगम में पार्षद सहित महापौर प्रत्याशी का चयन होगा , भाजपा और कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर जितने की रणनीति तैयार कर रही हैं ।

ग्राम पंचायत से पहली बार नगर पंचायत बनी पोहरी में भी 15 वार्डों में चुनाव होना है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस सहित सभी दलों के दावेदारों ने पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी है और जनता के बीच भी पहुँच रहे हैं । वहीं नगर परिषद पोहरी का वार्ड 10 अनारक्षित है और यहाँ से कांग्रेस सहित भाजपा की ओर से कई स्थानीय दिग्गज नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, इन सबके बीच एक नाम राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ का है । राजकुमारी धाकड़ लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं । हम बात करें तो राजकुमारी धाकड़ ने कोरोना काल मे न केवल भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पार्टी की सेवाभावी नीति और रीति को जनमानस के बीच ले जाने का काम किया बल्कि भयंकर त्रासदी के बीच जनता की मदद के लिए भी आगे आईं ।

राजकुमारी धाकड़ नगर परिषद पोहरी के वार्ड 10 से भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद पद के लिए दावेदारी भी पेश कर रही और प्रबल दावेदार भी मानी जा रही हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजकुमारी जिस वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं उसी वार्ड में वे शहर का सबसे बड़ा निजी स्कूल संचालित करती हैं ,इससे चलते उनका आमजन से सीधा सरोकार है । भारतीय जनता पार्टी पचास फीसदी भागीदारी महिलाओं की सुनिश्चित करने की बात करती है ऐसे में अब यह देखना होगा कि राजकुमारी धाकड़ को पार्टी टिकिट देती है या नहीं, हालांकि पार्टी ने उनकी सक्रियता को देखते हुए हाल ही में महिला मोर्चा के पोहरी मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है । यदि राजकुमारी शैलेन्द्र सिंह धाकड़ पार्षद चुनकर आती हैं तो यह भी तय है कि वे अध्यक्ष पद के लिए भी प्रबल दावेदार बनकर सामने आएंगी ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.