योगेंद्र जैन पोहरी -पोहरी मे भाजपा क़ी पार्षद प्रत्याशी क़ी घोषणा के बाद अब कांग्रेस क़ी लिस्ट का इंतजार है भाजपा मे बगावत के चलते भाजपा नेत्री श्री मति प्रतिभा जैन एवं महिला मोर्चा क़ी मण्डल अध्यक्ष राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ ने भी निर्दलीय नामांकन भरा है.
अब जल्द क़ी कांग्रेस क़ी लिस्ट जारी हो सकती है लेकिन हर खबर पर नजर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी क़ी सूची जारी कर रहा है लेकिन यहाँ संभावित सूची है लेकिन आने वाली सूची मे भी ये नाम 100 प्रतिशत सही भी हो सकती है.
सूची नाम जो पोहरी मे 15 वार्ड मे संभावित प्रत्याशी हो सकते है
पोहरी कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी
जल्द होगी सूची जारी।
वार्ड क्रमांक 1 - पूजा राहुल यादव
वार्ड क्रमांक 2 -धीरेंद्र वर्मा
वार्ड क्रमांक 3-शिवनंदन शाक्य
वार्ड क्रमांक 4-अनीता आदिवासी
वार्ड क्रमांक 5 -कृष्णलतासंजीवशर्मा
वार्ड क्रमांक 6-विनीता-भरत लखन
वार्ड क्रमांक 7-साहिबा परवेजअंसारी
वार्ड क्रमांक 8-रोशनी-जावेद
वार्ड क्रमांक 9-किशन सिह तोमर
वार्ड क्रमांक 10-नरेंद्र राठौर
वार्ड क्रमांक 11-सुनील धाकड़ भानगढ़
वार्ड क्रमांक 12-गीता जाटव
वार्ड क्रमांक 13-रामकली आदिवासी
वार्ड क्रमांक 14-मुकेश धाकड़ चकराना
वार्ड क्रमांक 15-राजकुमारी-शेर सिह धाकड़
ये सूची प्रत्याशी संभावित है यहाँ सूची मे नाम बदल सकते है lलेकिन पार्टी द्वारा कोई अभी तक सूची जारी नहीं क़ी ह
