जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित



शिवपुरी-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्ष में आज मंगलवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोन चिरैया अभ्यारण अधिसूचित क्षेत्रों के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। इस मौके पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेष अवस्थी, महाप्रबंधक उद्योग एवं अधीक्षक भू-अभिलेख शिवपुरी सहित अन्य समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
जिला मूल्यांकन समिति के संयोजक श्री एस.एस.पाल ने बताया कि सोन चिरैया अभ्यारण अधिसूचित क्षेत्रों में आने वाला क्षेत्र 202.21 वर्ग किलोमीटर को मध्यप्रदेश शासन वन विभाग की अधिसूचना 22 जुलाई 2022 को लागू की गई है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 वर्षों में इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की अचल संपत्ति के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध समाप्त किया जा चुका है। इसलिए सोन चिरैया अभ्यारण नरवर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 29 ग्रामों में अचल संपत्ति की दरों को निश्चित करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के सदस्यों द्वारा अनतिम दरों को निश्चित किया गया। उक्त दरों के संबंध में यदि किसी नागरिक, सामाजिक संस्था एवं अन्य किसी व्यक्ति अथवा संस्था को इन दरों के संबंध में कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो वह जिला पंजीयक कार्यालय शिवपुरी में अपनी आपत्ति अथवा सुझाव 07 सितम्बर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है। इसके बाद प्राप्त आपत्ति अथवा सुझावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.