भारत सरकार कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मुरैना कलेक्टर ने कृषि मेले की तैयारियों का जायजा लिया


मुरैना -कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय कृषि मेला डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मुरैना 11, 12 व 13 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। मेले में प्रथम दिन 15 हजार एवं द्वितीय तृतीय दिन 10-10 हजार पांचों जिलों से कृषकों को लाने का प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कृषि मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिये गुरूवार को भारत सरकार कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं मुरैना कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मंच, बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पत्रकार दीर्घा, व्हीआईपी कक्ष, कृषकों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, कृषकों की प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रदर्शनी आदि का अवलोकन कर तैयारियों को मूर्त रूप दिया। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य सहित आरटीओ, ईआरईएस, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि समस्त विभाग तीनों दिन कृषि मेले में अपनी अपनी जिम्मेदारियों को उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। तीन दिवसीय कृषि मेले में किसी प्रकार की असुविधा हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। 
-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.