अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत 240 छात्र - छात्राओं ने किया कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण

वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया पुरस्कृत
पोहरी। कूनो पालपुर नेशनल पार्क में छात्र एवं छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत भ्रमण करवाया गया जिसमें पोहरी ब्लॉक के लगभग 240 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन सभी विद्यार्थियों को पहले जंगल का भ्रमण करवाया गया उसके बाद अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
इस प्रकार से वनो को हम बचा सकते है वन्य जीवो का व्यवहार इस प्रकार से होता है। हमें इस प्रकार से पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने इन सभी जानकारी को सुना एवं अपने अपने सवाल भी रखे जिस पर जानकारी बच्चों को दी गई।
इसके बाद वन एवं वन्य जीव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को विद्यार्थियों को पुरुस्कार दिया गया। कूनो पालपुर नेशनल पार्क मे चीता आने के बाद लगातार इस जगह को पर्यटक के लिए ख़ास बनाया जा रहा है। भारत में कूनो पालपुर मे ही चीता मौजूद है। अभी पर्यटको के लिए कूनो पालपुर को खुल दिया है, लेकिन चीता को पर्यटक अभी नहीं देख सकते। इस मौके पर  उप वन मंडल अधिकारी  अमृतांशु सिंह धाकड़ पोहरी,जिला पंचायत सदस्य विजयपुर, पोहरी वन परिक्षेत्र अधिकारी के.पी.एस. धाकड़, डिप्टी रेंजर  फूल सिंह कोदिया, डिप्टी रेंजर शुगर सिंह बाजोरिया, डिप्टी रेंजर पवन शर्मा, डिप्टी रेंजर श्रीपति रजक एवं मास्टर ट्रेनर  भूपेंद्रसिंह राजावत तथा अल्केश धाकड़ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.