पोहरी - पोहरी थाना अंतर्गत एक अजीब मामला सामने आया है जहा पर नाराज पति नें अपनी बाइक मे ही आग लग दी,
जो जानकारी अनुसार पति द्वारा पत्नी से जब पेट्रोल के पैसे मांगे गए पत्नी नें नहीं दिया थे पेट्रोल के लिए पैसे,पत्नी से नाराज युवक नें बाइक मे लगाई आग,पोहरी थाना अतर्गत ग्राम परिच्छा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने का मामला, फिर भी युवक का गुस्सा नहीं हुआ शांत तो बाइक पर पत्थर फेकने लगा
युवक ग्राम सबलगढ़ का निवासी बताया जा रहा है
