रोजगार मेला में 294 आवेदकों का हुआ विभिन्न कंपनियों में चयन


शिवपुरी। 
प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 346 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 294 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आयोजित रोजगार मेला में कुल 294 आवेदक चयनित किये गये। चयनित आवेदकों में आईएफएफडी शिवपुरी में 46, इंडसइंड बैंक में 32, ईगल सिक्योरिटी में 93, आईसर अकादमी में 35, एसबीआई इंश्योरेंस में 42 तथा ग्रास एकेडमी में 46 आवेदकों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.