विश्वमांगल्य सभा ने मनाया संक्रांति स्नेह मिलन वा हल्दी कुमकुम उत्सव, 500 महिलाओं ने की सहभागिता


शिवपुरी। विगत दिवस रविवार को विश्वमांगल्य सभा की लोक प्रतिनिधि संपर्क विभाग द्वारा अशोकनगर में विदिशा रोड स्थित सांसद निवास पर 'हल्दी-कुमकुम' एवं 'मकर संक्रांति स्नेह मिलन' कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर की मातृ शक्तियों ने सहभागिता की।उक्त कार्यक्रम  22 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्षोल्लास के आयोजन किए गए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विश्वमांगल्य सभा की उत्तर भारत की संयोजिका एवं सांसद डॉक्टर के पी यादव की धर्मपत्नी डॉ अनुराधा यादव ने बताया कि सुहागन स्त्रियां मकर संक्रांति के अवसर पर आपस में मिलकर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम करती हैं, जिसमें विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना एवं महिला उत्थान के विषयों पर विमर्श करना था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.