पोहरी:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, कांग्रेस कार्यालय पर सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी का संदेश वाचन किया गया एवं मिष्ठान वितरण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया इस अवसर पर
कार्यकारी जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर जी, पूर्व जनपद सदस्य एड अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं मंडलम अध्यक्ष अंकित राजे, महिला ब्लॉक अध्यक्ष विनीता लखन,खालिद खान सेक्टर प्रभारी, नरोत्तम धाकड़ सेक्टर प्रभारी,राकेश यादव सेक्टर प्रभारी,रिंकू धाकड़ बछोरा, सोनेराम धाकड़, पुरषोत्तम धाकड़,अभिषेक धाकड़ आईटी सेल अध्यक्ष, मलखान परिहार सेक्टर प्रभारी,गोपाल धाकड़, द्वारिका धाकड़,मुकेश उपाध्याय, रिजवान अंसारी,सोनू मंगल,कमर सिंह धाकड़ झिरी, दाऊ शाकिर खान,सानू खान,नारायण आदिवासी,कल्ला परिहार,सुनील शाक्य,शीतल शाक्य,मांगीलाल धाकड़,सुनील सैन,नीरज जैन, मनीष धाकड़,आसिफ खान आदि उपस्थित हुए।