गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने पोहरी एसडीएम ने ली बैठक

पोहरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2023 गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज गुरुवार को एसडीएम सभागार पोहरी में एसडीएम राजन बी नाडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में अनेक निर्णय लिए गए। एसडीएम राजन बी नाडिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन श्यामविहारी सरल एवं शिवकुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण उपरांत मुख्य कार्यक्रम में स्टाफ सहित सम्मिलित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी विद्यालयों, पंचायत भवनों सहित अन्य शासकीय भवनों पर नियमानुसार ध्वजारोहण किया जाएगा।
शासकीय भवनों पर रोशनी भी की जाएगी। 1 से 8वी तक के बच्चों को प्रभात फेरी में सम्मिलित ना किया जाए एवं प्लास्टिक के झंडो को उपयोग में ना लाया जाए। ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया जाएगा। पूर्व की भांति बैठक व्यवस्था, टेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी व्यवस्थाएं संचालन हेतु जिम्मेदारी निहित की है। शहर के प्रमुख मार्गों में साफ-सफाई, मार्गों में गड्ढों का भराव आदि की व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी पोहरी को सौंपी है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं गणतंत्र दिवस के दिन विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश विभाग को दिए हैं। मुख्य कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.