पोहरी। हर गरीब की थाली मे एक रुपय किलो वाले राशन के माध्यम भोजन मिलने वाली योजना पर ग्रहण लगा गया है पोहरी क्षेत्र के अधिक दुकानों पर राशन नहीं मिल रहा है। पोहरी अनुभाग के छर्च क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम टुकी में 20 आदिवासी परिवारों को पिछले 2 माह से राशन नही मिला जिसकी शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुँचे ओर एसडीएम राजन वी नाडिया को आबेदन सौपकर राशन दिलवाने की मांग की है। बता दे कि पीड़ित परिवारों द्वारा बताया कि उन्हें नवंबर ओर दिसंबर माह का खाद्यान्न नही मिला जबकि खाधान्न मिलनर से पहले उनके अंगूठे लगवा लिए जाते है वही संचालक द्वारा कभी भी पूर्ण राशन नही दिया जाता जिसके चलते एसडीएम को ज्ञापन सोपा। इस सम्पूर्ण मामले को एसडीएम राजन बी नाडिया ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करायी जाएगी अगर जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो सम्वन्धित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी साथ ही सभी परिवारों को जिस माह का राशन नही मिला उस माह का राशन दिलाया जाएगा।
