मझेरा गांव के पास आमडार आदिवासी बस्ती में अधिकारियों के साथ पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक



शिवपुरी। 
शिवपुरी के मझेरा गांव के पास आमडार आदिवासी बस्ती में निवास करने वाले सहरिया आदिवासी परिवारों की समस्या सुनने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। दो से 3 किलोमीटर दूर तक पढ़ने के लिए स्कूल तक बच्चे नहीं जाते हैं। बस्ती में बच्चों के लिए स्कूल नहीं है। तब मौके पर ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एक शिक्षक की नियुक्ति यहां की जाए जो प्रतिदिन बच्चों यहीं पढ़ायेगा। अब आंगनबाड़ी और स्कूल यहां बस्ती में ही संचालित होंगे।
इसके अलावा यदि घरों में शौचालय नहीं है तो उसके संबंध में निर्देश सरपंच सचिव और सीईओ को दिए हैं। इसके अलावा पात्रता पर्ची, प्रतिमाह मिलने वाला राशन, पेंशन, पेयजल व्यवस्था आदि के बारे में भी चर्चा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान भोपाल से आए जल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। यह टीम वहां पानी की जांच करने पहुंची है। टीम द्वारा रिसर्च की जाएगी। चौपाल के आसपास पेवर ब्लॉक्स लगाने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित तहसीलदार और पटवारी से भी वहां की भूमि के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि यहां जमीन को लेकर जो भी विवाद है उसे भी निपटाया जाएगा। पुलिस की टीम भी मौके पर उपस्थित थी। इसके अलावा सभी को नशा न करने की समझाइश भी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.