पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने किया धामौरा मेले का शुभारंभ

पोहरी -पोहरी विधानसभा के ग्राम धामौरा में बंसत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित भव्‍य विशाल मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक व उपाध्‍यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्‍तक निगम राज्‍यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने किया। भारती जी ने अपने उद्वबोधन में कहा कि आज पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पावन पर्व मां सरस्‍वती को समर्पित है। माता सरस्‍वती बुद्वि और विद्या की देवी है बसंत पचमी का पर्व बसंत ऋतु में मौसम काफी सुहावना हो जाता है बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती हाथों में पुस्‍तक, वीणा और माला लिए श्‍वेत कमल पर विराजमान हो कर प्रकट हुई थीं।य‍ह मेला न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक समरसता का पर्याय होता जा रहा है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पूर्व जनपद अध्‍यक्ष एवं वरिष्‍ठ अभिभाषक श्री लक्ष्‍मीनारायण धाकड़ जी ने की। मेला समिति के पदाधिकारी श्री रामेश्‍वरदयाल पाठक, श्री कैलाशनारायण धाकड़, श्री कप्‍तान सिंह यादव, श्री प्रहलाद धाकड़, श्री संजय अवस्‍थी सरपंच भटनावर, श्री रामेश्‍वर धाकड़ , श्री जगदीश यादव तथा कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सुरेन्‍द्र त्रिवेदी ने किया तथा इस अवसर पर डॉ. मोहन उपाध्‍याय, श्री मुरारीलाल धाकड़, श्रीमति ज्‍योति धाकड़, श्री दिनेश धाकड़ बैहटी, श्री देवेन्‍द्र चकराना आदि एवं हजारों की संख्‍या में धर्मप्रेमी जनता उपस्थ्ति रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.