पोहरी। पोहरी में बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है, यहां एक किसान को ट्यूबवेल के लिए कनेक्शन नहीं दिया गया, लेकिन उसके नाम पर मोटा बिल भेज दिया गया है। बिल की धनराशि देख किसान के होश उड़ गए,जिसके बाद पीड़ित अब इस भारी-भरकम बिल को निरस्त कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। मंगलवार को पोहरी में बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे पीड़ित किसान प्रीतम धाकड़ निवासी नोन्हेटा कला ने बताया कि उसने बिजली विभाग में कनेक्शन के लिए ना आवेदन किया ना ही कोई शुल्क अदा किया फिर भी उसके नाम बिजली विभाग ने मनमानी पूर्ण तरीके से कनेक्शन जारी कर भारी-भरकम बिजली बिल भेज दिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने आज तक ना उक्त कनेक्शन का उपयोग किया और ना ही मौके पर कोई कनेक्शन लगा हुआ है। विभाग द्वारा जिसका उपयोग करना बताया जा रहा है,उसका धरातल पर कोई आधार नहीं है। पीड़ित ने बताया कि बिजली विभाग मौके पर जाकर निरिक्षण कर वास्तविकता पता कर मनमानी पूर्ण तरीके से जारी किए गए बिजली बिल को निरस्त करे। वही इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है।
