शिवपुरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले में माह फरवरी में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 13 फरवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गत दिवस आयोजित वीडियो कॉफेंस में प्रत्येक माह प्रभावी रूप से अन्न उत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए है। अन्न उत्सव अवधि में न्यूनतम 25 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में हर माह सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रतिमाह 7, 8 एवं 9 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों अथवा वार्ड प्रभारियों के समक्ष किया जाता है।
.jpg)