शिवपुरी। पोहरी विधानसभा के विकासखंड नरवर में 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली विकास यात्रा के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई तत्पश्चात मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत "सामुदायिक नेतृत्व समागम" समाज कार्य में स्नातक एवम् स्नातकोत्तर अध्ययनरत 22 हजार छात्रों का महासम्मेलन 4 फरवरी को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड नरवर द्वारा उक्त महासम्मेलन में शामिल होने जा रहे छात्रों को पूर्व विधायक व म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने छात्रों को भोपाल हेतु रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नरवर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री जसपाल वैश,श्री राजू परिहार, श्री लोकेंद्र शर्मा, श्री राकेश, श्री वीरेन्द्र जाटव,श्री बृजमोहन कोहली एवं BSW और MSW के समस्त छात्र उपस्तिथ रहे।