ज्ञात हो कि विगत दिवस संकुल केंद्र बैराड़ के खराब कार्यप्रणाली के कारण रिक्त प्राचार्य पद का प्रभार जिसे अभी तक गिरीश शर्मा संभाल रहे थे को हटा कर उनके स्थान पर अवधेश सिंह तोमर को संकुल प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है ! श्री तोमर को प्रभारी बनाए जाने की खबर फैलते ही बैराड़ क्षेत्र के शिक्षकों, अध्यापकों में खुशी और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया ! श्री तोमर काम करने के अपने अनुशासित एवं सख्त तरीके के लिए जाने जाते हैं ! नवनियुक्त प्रभारी श्री अवधेश सिंह तोमर ने पदभार संभालते ही दो आदेश जारी किए जिनमें से एक अध्यापक संवर्ग के कोरोना काल के एरियर प्राप्त करने से अभी तक वंचित रहे अध्यापकों से IFMS से एक साल की वेतन पर्ची लगा कर आवेदन संकुल केंद्र पर देने को कहा है । वहीं स्टाफ की मीटिंग ले कर नियमित कक्षाएं संचालित करने एवं कोई भी विद्यार्थी बेकार का ग्राउंड या शाला परिसर में घूमता न मिले, यह सुनिश्चित करने को कहा !
श्री तोमर ने कार्यभार संभालने के बाद दो दिन में दो बैठकें अशासकीय विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों की ले कर eKYC के पेंडिंग पड़े अप्रूवल कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा जिसका परिणाम यह हुआ कि दो दिन में ही अशासकीय विद्यालयों द्वारा लगभग 450 पेंडिंग eKYC अप्रूव कर दिया गया ! जिससे संकुल के औसत में काफी सुधार दिखाई देने लगा !
संकुल के शिक्षकों एवं अध्यापकों ने अवधेश सिंह तोमर को बधाई देते हुए आशा जताई कि इनके कार्यकाल में लूटमार एवं छोटी छोटी बातों पर बेवजह परेशान होने से निजात मिलेगी !