श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन आचार्य ने दान नशा मुक्ति व आत्मसम्मान पर की विस्तार से बरसा
पोहरी - पोहरी नगर के सोनीपुरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित
श्रीमद भागवत कथा में धर्म की गंगा बहा रही है
पोहरी निवासी शिव नारायण मिश्रा श्रीमती हेमलता मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन कथावाचक आचार्य हेमंत कृष्ण महाराज ने मुख्य रूप से दान के महत्व पर चर्चा की आचार्य ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है कहा कि कन्यादान को भी समाज में सबसे बड़ा पुण्य कर्म माना जाता है दान का कभी प्रचार मत कीजिए ऐसा कीजिए कि दाएं हाथ से दान करें तो बाएं हाथ को पता ना चले संतो गरीबों को दान दीजिए नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज नशा के कारण हमारे समाज के बच्चों का जीवन तबाह हो गया है नशा करने के लिए लोग चोरी तक करना प्रारंभ कर देते हैं कहा कि अगर नशा ही करना है तो गोविंद के नाम का कीजिए बाहरी नशा तो जीवन को तबाह कर देता है लेकिन श्रीकृष्ण के नाम का नशा जीवन कोषमार देता है कथा के विश्राम के दौरान श्री कृष्ण जन्मदिन मनाया गया नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से पूरा पंडाल भक्ति में हो गया कथा की आरती मुख्य यजमान ने की