विकास यात्रा पर आखिर विकास किसका ?



शिवपुरी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी सरकार की विकास यात्रा निकालने जा रही है। मध्यप्रदेश में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से यात्रा की शुरुआत होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस विकास यात्रा को लेकर विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है विकास यात्रा पर विकास किसका इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है l 

विकास यात्रा के संबंध में कहा जा रहा है कि विकास यात्रा में सबसे आगे विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी। विकास यात्रा का प्रमुख आकर्षण विकास रथ होगा। इस रथ के चारों ओर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े फ्लेक्स लगे होंगे। वहीं, विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के ग्राम/शहरी वार्ड के विभिन्न स्वीकृत/पूर्ण विकास कार्यों की जानकारी की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। 

विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया जाएगा। विभिन्न विभागों के द्वारा उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाभ प्राप्त हुआ है, उनकी सूची भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विकास यात्रा के दौरान उन्हें हितलाभ वितरण किया जाएगा।

जिले में शुरू होने वाली विकास यात्रा को सफल बनाने जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है l जिला प्रशासन के लिए इस बार मध्यप्रदेश शासन के विकास यात्रा को लेकर जिले में उठ रहे विरोध के स्वर की खबरों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है l जिला प्रशासन की समस्त विभाग अपने द्वारा संचालित योजनाओं के भूमि पूजन शिलान्यास लोकार्पण आदि की तमाम जानकारियां तैयार कराने में लगा हुआ है l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.